mere Kayaal mere hii dil merii nazar me.n raho
- Movie: Prem Shakti
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Govinda, Karisma Kapoor, Nitish, Sulbha, Viju Khote, Neela, Sameer Khakhad
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे ख्याल मेरे ही दिल मेरी नज़र में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो
ये सब तुम्हारे ...
कुछ इस तरह से मेरी रूह में समा जाओ
जिधर निगाह उठाऊं तुम ही तुम नज़र आओ
चिराग बन कर हमेशा मेरी नज़र में रहो
मेरे ख्याल मेरे ही दिल ...
किसी ख़ुदा किसी दर से कभी कुछ नहीं मांगा
तुम्हारे बाद मुक़द्दर से कभी कुछ नहीं मांगा
कभी दुआ में रहो तुम कभी असर में रहो
हाँ मेरे ख्याल मेरे ही दिल ...
