mere jaaniyaa ... mai.n jogiyaa jogiyaa mai.nne dil tujhako de diyaa
- Movie: Ek Aur Ek Gyarah
- Singer(s): Udit Narayan, Sneha Pant, Shankar Mahadevan
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Govinda, Amrita Arora, Sanjay Dutt, Nandini Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

स्ने : मेरे जानिया मेरे राँझना मेरे साजना
उ : ( मैं जोगिया जोगिया ) -२ मैने दिल तुझको दे दिया
को : धिन तना ना धिन तना ना तना ना -२
शं : मैं जोगिया जोगिया मैने दिल तुझको दे दिया
को : धिन तना ना धिन तना ना तना ना -२
उ : मेरी जोगन मुझको दे-दे -२
रब के आगे सब के आगे
शं : हो रब के आगे सब के आगे रब के आगे
रो लिया मैं रो लिया
स्ने : हो जोगिया मैने दिल तुझको दे दिया
तू जोगिया जोगिया मैने दिल तुझको दे दिया
मेरा जोगी मुझको दे-दे -२
रब के आगे सब के आगे हो रब के आगे सब के आगे रब के आगे
रो लिया
शं : मैं जोगिया जोगिया मैने दिल तुझको दे दिया
वो कहाँ है मैं ना जानूँ रात-दिन उसकी माला जपूँ
उ : वो मिले तो वो कहे तो धूप क्या छाँव में भी तपूँ
स्ने : मैने ख़्वाबों में उसे देखा है
मेरी हाथों की वो रेखा है
ओ मैने ख़्वाबों में देखा है
हाथों की रेखा है
उ : वो बसी है मन के अन्दर
शं : वो बसी है मन के अन्दर सामने जो आये मेरे
हो सामने जो आये मेरे कह दूँ अब ले लो जिया
उ : ले लो जिया ले लो जिया
स्ने : तू जोगिया जोगिया मैं ने दिल तुझको दे दिया
उ : ढूँढता हूँ दिलरुबा को प्यार के हर हसीं मोड़ पे
हा
शं : एक दिन वो मेरे घर में आएगी अपना सब छोड़ के
स्ने : मेरी साँसों में वो समाया है
मेरी यादों में वो ही छाया है
हो मेरी साँसों में समाया है
यादों में छाया है
उ : दिल उसी का है दीवाना
शं : दिल उसी का है दीवाना वो मिले तो हँस के बोलूँ
उ : हाँ वो मिले तो हँस के बोलूँ मैं तो हूँ तेरा पिया
शं : तेरा पिया तेरा पिया
स्ने : तू जोगिया जोगिया मैने दिल तुझको दे दिया
मेरे जानिया मेरे राँझना मेरे साजना
Comments/Credits:
% producer: Mukta Arts Ltd, Subhash Ghai, www.muktaarts.com % director: David Dhawan % audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % cassette: Royal SHFC 1/3355 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: % website: www.ekaurekgyarah.com
