Browse songs by

mere ishq me.n laakho.n laTake

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२
हो मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२
हाय हाय हाय
मारुँगी आँख तो नील पड़ जायेगा
मैं मारुँगी आँख तो नील पड़ जायेगा
बलम ज़रा
बलम ज़रा हट के हट के हट के
मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२
हो मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२

सुतली से पतली है मोरी कमरिया
हय राम
सुतली से पतली है मोरी कमरिया
कमरिया से बाँधी है मैने गगरिया
गगरिया ना छलके
ज़रा हट के हट के हट के

मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२
हो मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२

सौकीन कहते हैं छप्पन-छुरी है
सौकीन कहते हैं कहते हैं कहते हैं
( सौकीन कहते हैं छप्पन-छुरी है
दिल की तो अच्छी है आदत बुरी है ) -२
आदी न होना
ज़रा हट के हट के हट के

मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२
हो मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२

बादामी रंग पे कुरती सराब की
हाय हाय
बादामी रंग पे कुरती सराब की
सैंयाँ ने देखो मेरी आदत ख़राब की
मोसे ना लगाना
ज़रा हट के हट के हट के

मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२
हय रे मारुँगी आँख तो नील पड़ जायेगा
मैं मारुँगी आँख तो नील पड़ जायेगा
बलम ज़रा
बलम ज़रा हट के हट के हट के
मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२
मेरे इश्क़ में लाखों लटके
बलम ज़रा हट के -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image