mere hamasafar mere paas aa
- Movie: Refugee
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sunil Shetty, Reena Roy, Kulbhushan Kharbanda, Kareena Kapoor, Abhishek Bachchan, Ashish Vidyarthi, Anupam Kher
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ आ
मेरे हमसफ़र मेरे हमसफ़र मेरे पास आ मेरे पास आ
हमें साथ चलना है उम्र भर मेरे पास आ मेरे पास आ
मेरे पास आ
मेरे हमसफ़र ...
है सफ़र हमारा नया नया किसी पल अंधेरा जो हो गया
कहीं खो न जाए ये रहगुज़र मेरे पास आ मेरे पास आ
हमें साथ चलना है ...
ज़रा ठहर जा मेरे हमनवा यहां अगले मोड़ पे होगा क्या
किसे है पता किसे है खबर मेरे पास आ मेरे पास आ
हमें साथ चलना है ...
जो घरों को छोड़के हैं चले उन्हें क्या डराएंगे फ़ासले
हमें जाना है दिल के नगर मेरे पास आ मेरे पास आ
हमें साथ चलना है ...
