mere hamanafas, mere hamanavaa, mujhe dost ban ke
- Movie: At Her Best Begum Akhtar (Non-Film)
- Singer(s): Begum Akhtar
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1985, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरे हमनफ़स, मेरे हमनवा, मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे
मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब, मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे
मेरे दाग़-ए-दिल से है रौशनी, इसी रौशनी से है ज़िंदगी
मुझे डर है ऐ मेरे चाराग़र, ये चराग़ तू ही बुझा न दे
मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर, तेरा क्या भरोसा है चाराग़र
ये तेरी नवाज़िश-ए-मुक़्तसर, मेरा दर्द और बढ़ा न दे
मेरा ज़ुल्म इतना बुलन्द है के पराये शोलों का डर नहीं
मुझे ख़ौफ़ आतिश-ए-गुल से है, ये कहीं चमन को जला न दे
वो उठे हैं लेके हुम-ओ-सुबू, अरे ओ 'शक़ील' कहाँ है तू
तेरा जाम लेने को बज़्म में कोइ और हाथ बढ़ा न दे
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Glossary : [jaanbalab = death, dead] % [chaaraaGar = physician] % [navaazish-e-muqtasar = brief ministrations] % [hazm = flight] % [hom-o-subuu = offering in a wine cup] % [bazm = gathering]