mere haal par bebasii ro rahii hai
- Movie: Zamindar
- Singer(s): Shamshad Begum
- Music Director: Ghulam Haider
- Lyricist: Qamar Jalalabadi, Behzad Lucknowi
- Actors/Actresses: Ghulam Mohammad, Shanta Apte, Narang
- Year/Decade: 1942, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरे हाल पर बेबसी रो रही है
ज़हे ज़िन्दगी, ज़िन्दगी रो रही है
अजब हाल में है मेरी ज़िन्दगानी
कि ग़म हँस रहे हैं ख़ुशी रो रही है
मेरी आरज़ू भी कोई आरज़ू है
अभी हँस रही थी अभी रो रही है
कोई मिट चुका है कोई मिट रहा है
मगर रोनेवाली अभी रो रही है
नहीं कोई दुनिया में साथी किसी का
चमन हँस रहा है कली रो रही है
मेरे हाल पर ...
Comments/Credits:
% Comments: Part of song was written by Qamar jalalabadi, % and the rest by Behzad Lukhnavi.