mere dilabar mujh par Kafaa na ho
- Movie: Dharmputra
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Rahman, Shashi Kapoor, Indrani Mukherjee, Nirupa Roy, Mala Sinha
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : ( मेरे दिलबर मुझ पर ख़फ़ा न हो -२
कहीं तेरी भी कुछ ख़ता न हो
जो ये दिल दीइवाना मचल गया -२
को : जो ये दिल दीइवाना ... ) -२
जो किसी के रोके रुका न हो
किसी संग-ए-दर पर झुका न हो
तेरे दर पर कैसे फिसल गया
ये नज़र में मस्ती घुली-घुली
ये सुनहरी रंगत धुली-धुली
ये घनेरी ज़ुल्फ़ें खुली-खुली
वो ज़माने भर का ग़ुरूर है
वो नशा है जो भी सुरूर है
वो तेरे शबाब में ढल गया
मेरे दिल की जानिब निग़ाह कर
ओ मुझे ना ग़म से तबाह कर -२
कभी भूल से ही निग़ाह कर
ओ ज़रा सोच कि दुनिया कहेगी क्या
तेरी रुसवाई बच रहेगी क्या
जो दीवाना घर से निकल गया