Browse songs by

mere dilabar mere jaanam ... dil churaa liyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


क : मेरे दिलबर मेरे जानम मैने तुमसे प्यार किया रे
बेचैनी बढ़ती जाती है तूने कैसा दर्द दिया रे
मैने प्यार तुम्हीं से किया रे -२
दिल चुरा लिया -४

अ : तेरी पहली नज़र ने मेरा चैन चुराया
तेरा ख़ाब जो आया रातों को जगाया
तेरी प्यास को मैने होंठों पे सजाया
चाहत कैसी है तूने मुझको बताया
दिल चुरा लिया -४

क : पाँव ज़मीं पे पड़ते नहीं अब मैं उड़ने लगी हूँ हवा में
अ : ख़ुश्बू बनके बिखरी पड़ी हैं तेरी ज़ुल्फ़ें आज फ़िज़ा में
क : तूने जादू ये कैसा किया रे -२
अ : दिल चुरा लिया -४

क : तेरी इन बाँहों में मुझको अब तो जीना मरना है
अ : सोच लिया है हद से ज़ियादा अब इश्क़ तुझे करना है
क : मैने माना तुझे ही पिया रे -२
अ : दिल चुरा लिया -२
क : दिल चुरा लिया -२

अ : तेरी पहली नज़र ने मेरा चैन चुराया
तेरा ख़्वाब जो आया रातों को जगाया
क : तेरी प्यास को मैने होंठों पे सजाया
चाहत कैसी है तूने मुझको बताया
अ : दिल चुरा लिया -२
क : दिल चुरा लिया -२
अ : हा हा हा हा हा हा
क : हे हे हे हे ला ला ला ला
अ : ला रा ला रा ला रा ला
क : हे हे हे हे ला ला ला ला

Comments/Credits:

			 % Producer: Baweja Movies Pvt Ltd, Paramjeet Baweja, Director: Harry Baweja
% Audio: Venus Records & Tapes Pvt Ltd
% Cassette: Prestige VCPR 5145 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: Special VACDSP-1278, Cost: Rs 99/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image