Browse songs by

mere dil se ye nain mile rahane do jaan\-e\-man

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


शै:
मेरे दिल से ये नैन मिले रहने दो जान-ए-मन
के दो घड़ी बहल जाता है दिल दीवाना

humming
आ: के दो घड़ी बहल जाता है दिल दीवाना

शै:
इनके बिना यहाँ वहाँ ऐसे फिरूँ उल्झन का मारा
पैरों तले जैसे कोई रखता चले जलता अंगारा
हो दुख मेरा ये जाने या जाने मेरा हाल ये वीराना

आ: हो, मेरे दिल से ये नैन ...

तुम भी मुझे देखो यूँ ही होती रहे दिल की दो बातें
तुम ही से मिले मुझे जीवन के दिन जीवन की रातें
हो ये रात दिन रुक जाएँ फिर भी न रुक पाए ये अफ़साना

both:
हो मेरे दिल से ये नैन ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 2 Sep 2004
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image