mere dil se dillagii naa kar dil dha.Dak gayaa to kyaa hogaa
- Movie: Woh Saat Din
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Padmini Kolhapure, Naseeruddin Shah
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे दिल से दिल्लगी ना कर -२
दिल धड़क गया तो क्या होगा -२
हल्का सा बीच में परदा है -२
ये सरक गया तो क्या होगा -२
मेरे दिल से दिल्लगी ...
मन पापी है तन घायल है -२
छम-छम के ना चल पग पायल है -२
तेरी पायल का कोई घुँघरू -२
जो छनक गया तो क्या होगा -२
मेरे दिल से दिल्लगी ...
मत छेड़ो तुम हम दीवानों को -२
हम छेड़ न दें अरमानों को -२
दिल शीशा है दिल गुंचा है -२
ये चटक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी ...
आसान न कर मुश्क़िल मेरी -२
है दूर अभी मंज़िल मेरी -२
अपने रस्ते से ये राही
जो भटक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी ...
