Browse songs by

mere dil pe kisii ne ... ye kyaa hu_aa kaise hu_aa ye kab hu_aa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे दिल पे किसी ने पूछे बिना ही कुछ लिख दिया है
तुमने ये सच कहा है मुझको भी ऐसा कुछ लग रहा है
ये क्या हुआ कैसे हुआ ये कब हुआ
मेरे दिल पे किसी ने ...

अन्जाने दो मुसाफ़िर हम जाने पहचाने से लग रहे हैं
पल भर में एक दूजे के कैसे दीवाने से लग रहे हैं
हम तुम ना मिलते तो ये कितना अच्छा होगा
मिल तो गए अब सोचो हम कैसे होंगे जुदा
ये क्या हुआ कैसे हुआ ...

अब आगे है कहाँ जाना अपनी मंज़िल हमें मिल गई है
तन्हा थे हम अकेले थे अब तो महफ़िल हमें मिल गई है
दिल चाहें छुप जाएँ चुपके से प्यार की बाहों में
अब जीना अब मरना यार की बाहों में
ये क्या हुआ कैसे हुआ ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image