mere dil pe kisii ne ... ye kyaa hu_aa kaise hu_aa ye kab hu_aa
- Movie: Gunaah
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Sajid Wajid
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Bipasha Basu, Dino Morea
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे दिल पे किसी ने पूछे बिना ही कुछ लिख दिया है
तुमने ये सच कहा है मुझको भी ऐसा कुछ लग रहा है
ये क्या हुआ कैसे हुआ ये कब हुआ
मेरे दिल पे किसी ने ...
अन्जाने दो मुसाफ़िर हम जाने पहचाने से लग रहे हैं
पल भर में एक दूजे के कैसे दीवाने से लग रहे हैं
हम तुम ना मिलते तो ये कितना अच्छा होगा
मिल तो गए अब सोचो हम कैसे होंगे जुदा
ये क्या हुआ कैसे हुआ ...
अब आगे है कहाँ जाना अपनी मंज़िल हमें मिल गई है
तन्हा थे हम अकेले थे अब तो महफ़िल हमें मिल गई है
दिल चाहें छुप जाएँ चुपके से प्यार की बाहों में
अब जीना अब मरना यार की बाहों में
ये क्या हुआ कैसे हुआ ...
