mere dil me.n terii tasaviir sadaa rahatii hai
- Movie: Ek Hans Ka Jodaa
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Zahira, Utpal Dutt, Anil Dhawan, Indrani Mukherjee
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे दिल में तेरी तसवीर सदा रहती है
मेरी तक़दीर में तू है या नहीं क्या जानूँ
तेरे हाथों की हरारत है मेरे हाथों में
ख़्वाब बनकर तू बस गया है मेरी रातों में
मैं तसव्वुर में तेरे हूँ या नहीं क्या जानूँ
प्यार के फूल निगाहों में खिला करते थे
कभी हम तुम यहीं हर रोज़ मिला करते थे
फिर तेरे मन में मिलेंगे या नहीं क्या जानूँ
फिर यूँ ही चाँद के मुखड़े पे जवानी होगी
फिर यूँ ही झूमती नदियों में रवानी होगी
तू मेरे सामने होगा या नहीं क्या जानूँ
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S. Roy % Date: 27 Aug 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
