mere dil me.n hai ek baat kah do to bhalaa kyaa hai
- Movie: Post Box No. 999
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Manna De
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Shakeela, Sunil Dutt, Poornima
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
म : मेरे दिल में है एक बात कह दो तो भला क्या है
ल : घड़ी में ये घड़ी में वो हर रंग की हर अदा है
तेरे दिल में है क्या बात कैसे बताऊँ क्या है
म : मेरे दिल में है ...
लगती मुझे दुनिया हसीं जब पास होती हो
ल : लगता नहीं है दिल कहीं जब दूर होते हो
है राज़ क्या इसमें कहो आख़िर ये बात क्या है
म : मेरे दिल में है ...
ल : जैसा कहा तुमने मुझे वैसा ही होता है
म : कहते हैं जिसको प्यार वो ऐसा ही होता है
ल : है ये प्यार की दुनिया नई इसमें दिल मेरा बसा है
म : मेरे दिल में है ...
Comments/Credits:
% Credits: Ashok Dhareshwar