Browse songs by

mere dil me.n aa_iye merii nazar me.n aa_iye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे दिल में आइये मेरी नज़र में आइये -२
दोनों घर हैं आपके
दोनों घर हैं आपके चाहें जहाँ बस जाइये
मेरे दिल में आइये मेरी नज़र में आइये

मेरे दिल से खेलिये मर्ज़ी अगर है आपकी -२
आइये के मेरी दुनिया मुंतज़िर है आपकी
आपको मेरी क़सम अब और ना शर्माइये
दोनों घर हैं आपके
दोनों घर हैं आपके चाहें जहाँ बस जाइये
मेरे दिल में आइये मेरी नज़र में आइये

मार डालेगी हमें ये बेरुख़ी हरगिज़ नहीं ये बेरुख़ी
आपके सर की क़सम ये ज़िंदगी ऐसी नहीं ये ज़िंदगी
बिन कहे आ जाइये अब और ना तड़पाइये
मेरे दिल में आइये मेरी नज़र में आइये

क्या ख़बर है ये हसीं रातें रहें या न रहें
मदभरी आँखों की बरखा फिर रहे या न रहे
मुस्कराते आइये और मुस्कराते जाइये
दोनों घर हैं आपके
दोनों घर हैं आपके चाहें जहाँ बस जाइये
मेरे दिल में आइये मेरी नज़र में आइये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image