Browse songs by

mere dil ke ta.Dapane kaa tamaashaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे दिल के तड़पने का तमाशा देखने वाले
तुझे क्या मिल गया मेरा तड़पना देखने वाले

मेरी नाकामियों पर मुस्कुरा ले जितना जी चाहे
मेरी ख़ुशियों की बस्ती का उजड़ना देखने वाले

हज़ारों हसरतें ले कर तेरी महफ़िल से जाते हैं
सहारा दे के दिल को बेसहारा देखने वाले

Comments/Credits:

			 % Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #99 under Geetanjali #89
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image