mere dil ke aramaan mar kar na nikale
- Movie: Golden Greatest of Mehdi Hassan (Non-Film)
- Singer(s): Mehdi Hasan
- Music Director:
- Lyricist: Riyaz
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे दिल के अरमान मर कर न निकले
जो दिल में चुभे फिर वो निश्तर न निकले
कलीम आये तो खुल के जलवा दिखाया
हम आये तो परदे के बाहर न निकले
नशेमन में गुज़रे कई मौसम-ए-गुल
क़फ़स में जो टूटे थे वो पर न निकले
बिठाया 'रियाज़' इस तरह जोफ़-ए-दिल ने
बहार आई हम घर से बाहर न निकले
