mere dil kabhii to ko_ii aayegaa
- Movie: Main Chup Rahungi
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sunil Dutt, Meena Kumari
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरे दिल कभी तो कोई आयेगा
हमदम जो तेरा बन जायेगा
ऐ बेक़रार अब इंतज़ार
कुछ रंग ला रहा है
कहता है प्यार तेरा राज़दार
तेरे पास आ रहा है
होगी हसीन वो चाँद रात
हम साथ साथ होंगे
बरसेगा नूर ख़ुशियों में चूर
हाथों में हाथ होंगे
बदलेगा दौर कुछ देर और
तू ग़म का ज़हर पी ले
होगा मिलाप फिर अपने आप
जैसे भी चाहे जी ले
मेरे दिल ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita % Date: 17 February 2000
