Browse songs by

mere dil kabhii to ko_ii aayegaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरे दिल कभी तो कोई आयेगा
हमदम जो तेरा बन जायेगा

ऐ बेक़रार अब इंतज़ार
कुछ रंग ला रहा है
कहता है प्यार तेरा राज़दार
तेरे पास आ रहा है

होगी हसीन वो चाँद रात
हम साथ साथ होंगे
बरसेगा नूर ख़ुशियों में चूर
हाथों में हाथ होंगे

बदलेगा दौर कुछ देर और
तू ग़म का ज़हर पी ले
होगा मिलाप फिर अपने आप
जैसे भी चाहे जी ले

मेरे दिल ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Nita
% Date: 17 February 2000
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image