mere chaahanewale hazaar mujhe tuu maaf karanaa
- Movie: Sanam
- Singer(s): S D Batish, Suraiyya
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Suraiyya, Dev Anand, Meena Kumari, K N Singh, Gope
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सु : मेरे चाहनेवले हज़ार -२
मुझे तू माफ़ करना -२
नहीं तुमसे करूँगी मैं प्यार -२
मुझे तू माफ़ करना -२
बा : B.A. L.L.B.हूँ failसीखो मुझसे प्यार का खेल -२
अजी मैंने कहा
तुम्हे करना पड़ेगा प्यार -२
मुझे तू माफ़ करना -२
सु : मेरे चाहनेवले हज़ार -२
मुझे तू माफ़ करना -२
सु : ख़त लिखते हैं मुझको लोग U.P.और बंगाल से बंगाल से
बा : मैंने भी एक ख़त लिखता था रानी जी भोपाल से भोपाल से
अजी मैंने कहा
बस अपना कहो इक बार -२
मुझे तू माफ़ करना -२
सु : मेरे चाहनेवले हज़ार -२
मुझे तू माफ़ करना -२
सु : एक है दिल लाखों दीवाने शमा एक लाखों परवाने -२
अजी मैंने कहा
अब किससे करूँ मैं प्यार -२
मुझे तू माफ़ करना -२
मेरे चाहनेवले हज़ार -२
मुझे तू माफ़ करना -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
