mere achchhe sajan mere pyaare sajan mere bhole sajan aajaa
- Movie: Khalnaayak/ The Villain
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sanjay Dutt, Madhuri Dixit
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आजा सजन आजा
मेरे अच्छे सजन मेरे प्यारे सजन मेरे भोले सजन आजा
उठती है कसक आजा दिल करे धक धक आजा कब होगा मिलन आजा
मेरे अच्छे सजन ...
मैं तो खुद आप ही प्यासी हूँ
मैं कैसी राम की गंगा हूँ
मैं तो बस नाम की गंगा हूँ
मेरी प्यास बुझा आजा मुझे गंगा बना आजा कर पूरा वचन आजा
आजा सजन आजा ...
जो ऐसे टूट के बरसा है हो
सब कहते है ये बादल है
बादल नहीं मेरा काजल है
ये बिजली नहीं मेरी बिंदिया कहीं चमकी बैरन आजा
आजा सजन आजा ...