meraa prem himaalay se uu.Nchaa
- Movie: Pujarin
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Narayan Dutt
- Lyricist: Madan
- Actors/Actresses: Rehana, Niranjan Sharma, Vijay Dutt, Pratap, Jay Kajariya
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरा प्रेम हिमालय से ऊँचा सागर से गहरा प्यार मेरा
अपना कह दे इक बार मुझे होगा उपकार तेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ...
जब मस्त पवन के गीतों पे बजती है बहारों की पायल
चंचल नदिया की बाँहों में जब घिर आए प्यासा बादल
तब याद मुझे तेरी आती है कुछ तुझपे अधिकार मेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ...
नैनों में हैं अमृत के प्याले तन नील-गगन सा निर्मल है
वाणी में है वीणा की सरगम मन फूल से भी तेरा कोमल है
तुझे देख के ऐसा लगता है कितना सुन्दर संसार मेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ...