meraa pa.Dhane me.n nahii.n laage dil kyuu.N
- Movie: Kora Kaagaz
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: M G Hashmat
- Actors/Actresses: Jaya Bhaduri, Chetan Anand
- Year/Decade: 1974, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरा पढ़ने में नहीं लागे दिल क्यूँ
मेरा पढ़ने में नहीं लागे दिल
दिल पे क्या पड़ गई मुश्किल ऊँ हूँ
अरे रात भी सूनी सूनी लागे
और दिन भी सूना सूना लागे
कोई ये तो बता दे मुझे वो तो नहीं हो गया
मुझे वो तो नहीं हो गया
मेरा पढ़ने में नहीं लागे दिल हो ओ ओ ओ
ओ
बैठे बैठे मन मुस्काये -२
मैं न जानूँ वो क्यूँ याद आये -२
किससे बातें करती हूँ मैं
अरे किससे बातें करती हूँ मैं
चुपके चुपके हँसती हूँ
कोई ये तो बता दे मुझे वो तो नहीं हो गया
मुझे वो तो नहीं हो गया
मेरा पढ़ने में नहीं लागे दिल हो ओ ओ ओ
ओ
दिल में क्या है लिख नहीं पाऊँ -२
ख़त लिखूँ तो उसे कैसे पहुँचाऊँ -२
पास भी उसके जा न सकूँ मैं
अरे पास भी उसके जा न सकूँ मैं
दूर भी उससे रह न सकूँ
कोई ये तो बता दे मुझे वो तो नहीं हो गया
मुझे वो तो नहीं हो गया
मेरा पढ़ने में नहीं लागे दिल ऊँ हूँ
मेरा पढ़ने में नहीं लागे दिल
दिल पे क्या पड़ गई मुश्किल ऊँ हूँ
अरे रात भी सूनी सूनी लागे
और दिन भी सूना सूना लागे
कोई ये तो बता दे मुझे वो तो नहीं हो गया
मुझे वो तो नहीं हो गया
मेरा पढ़ने में नहीं लागे दिल क्यूँ