Browse songs by

meraa naam juum ... mai.n tumhaare li_e aa_ii huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरा नाम जूम जूम जूम हाय
मैं तुम्हारे लिए आई हूँ अहा अहा
आगे आगे देखिये होता है क्या
हम मिले आपसे कुछ हो गया
हो मेरा नाम जूम ...

धक धक धक धक दिल मेरा धक धक क्यूं करे
आए मज़ा फिर भी ये दिल मेरा क्यूं डरे
हे रुक रुक जाती हैं साँसें जो आहें भरे
दिल है दीवाना दीवाने पे वश न कोई चले
हो मेरा नाम जूम ...

दिल मेरा चाहे कि झूम के नाचती जाऊं मैं
मस्त तराने सुना के दिलों को ललचाऊं मैं
हे आँखों ही आँखों में राज़ दिलों के बताऊं मैं
रातों की नींद चुरा के कहीं खो जाऊं मैं

मेरा नाम धूम धूम धूम
It's a dance party
dance a dance party
अरे मेरा नाम धूम धूम धूम
मेरा नाम जूम जूम जूम
तेरा नाम मैं धूम
देखा सब घूम घूम घूम
ओ मिल के नाचें घूमें हम
It's a dance party

ये जान हथेली पे ले के दीवाना ये आ गया
अरे यार के प्यार में मौत से भी टकरा गया
अरे होना जो होगा वो होगा मुझे परवाह है क्या
जान लुटा के भी जीने का आएगा भी मज़ा
मेरा नाम जूम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image