Browse songs by

meraa mahabuub aa_egaa khaaq me.n tujhe milaa_egaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ये लो ये लो ऐ ले ले आजा आ आ
मेरा महबूब आएगा खाक़ में तुझे मिलाएगा
मुहब्बत करने वालों को जुदा तू कर न पाएगा

मुहब्बत ऐसी आँधी है जो रोके से नहीं रुकती
किसी के सामने आए कभी उल्फ़त नहीं झुकती
तेरी औक़ात क्या है जो मुझे तू आजमाएगा
मेरा महबूब आएगा ...

ज़मीं क्या आसमां तक भी मेरी आवाज़ आएगी
कोई दीवार दुनिया की उसे न रोक पाएगी
वो आ के तेरी हस्ती मिटाएगा तेरी बस्ती मिटाएगा
मेरा महबूब आएगा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image