meraa mahabuub aa_egaa khaaq me.n tujhe milaa_egaa
- Movie: Jungle Love
- Singer(s): Anuradha Paudwal
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Kirti Singh, Rockey, Goga Kapoor, Mahesh Anand, Shiva, Gajendra Chauhan
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये लो ये लो ऐ ले ले आजा आ आ
मेरा महबूब आएगा खाक़ में तुझे मिलाएगा
मुहब्बत करने वालों को जुदा तू कर न पाएगा
मुहब्बत ऐसी आँधी है जो रोके से नहीं रुकती
किसी के सामने आए कभी उल्फ़त नहीं झुकती
तेरी औक़ात क्या है जो मुझे तू आजमाएगा
मेरा महबूब आएगा ...
ज़मीं क्या आसमां तक भी मेरी आवाज़ आएगी
कोई दीवार दुनिया की उसे न रोक पाएगी
वो आ के तेरी हस्ती मिटाएगा तेरी बस्ती मिटाएगा
मेरा महबूब आएगा ...
