meraa jo haal ho so ho bark\-e\-nazar giraaye jaa
- Movie: Saher Hone Tak (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरा जो हाल हो सो हो बर्क-ए-नज़र गिराये जा
मैं यूँ ही नालाकश रहूँ तू यूँ ही मुस्कुराये जा
दिल के हर एक गोशा में आग सी इक लगाये जा
मुतरब-ए-आतिशीं-नवा हाँ इसी धुन में गाये जा
जितनी भी आज पी सकूँ उज़्र न कर पिलाये जा
मस्त नज़र का वास्ता मस्त नज़र बनाये जा
लुत्फ़ से हो के क़हर से होगा कभी तो रू-ब-रू
उसका जहाँ पता चले शोर वहीं मचाये जा
इश्क़ को मुतमइन न रख हुस्न के एतमाद पर
वो तुझे आज़मा चुका तू उसे आज़माये जा
