meraa jiivan koraa kaagaz koraa hii rah gayaa
- Movie: Kora Kaagaz
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: M G Hashmat
- Actors/Actresses: Jaya Bhaduri, Chetan Anand
- Year/Decade: 1974, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरा जीवन कोरा कागज़ कोरा ही रह गया
जो लिखा था
जो लिखा था आँसुओं के संग बह गया
मेरा जीवन ...
(इक हवा का झोंका आया) - (२)
टूटा डाली से फूल - (२)
ना पवन की ना चमन की
किसकी है ये भूल - (२)
खो गई - (२) खुशबू हवा में कुछ न रह गया
मेरा जीवन ...
(उड़ते पंछी का ठिकाना) - (२)
मेरा न कोई जहाँ - (२)
ना डगर है ना खबर है
जाना है मुझको कहाँ - (२)
बन के सपना - (२) हमसफ़र का साथ रह गया
मेरा जीवन ...
दुख के अन्दर सुख की ज्योती
दुख ही सुख का ज्ञान - (२)
दर्द सह के जन्म लेता
हर कोई इनसान - (२)
वो सुखी है - (२) जो खुशी से दर्द सह गया
मेरा जीवन ...
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc % Venkatasubramanian KG (gopala@cs.wisc.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)