Browse songs by

meraa dukh ambar me.n chhaayaa - - Talat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेरा दुख अम्बर में छाया
रोम रोम से फूटा दुख्ड़ा
जो दिल में ना समाया
मेरा दुख अम्बर में छाया ...

पाँव मेरे हर्दम काँटोँ पर
हाथों में अंगारे
चूटा करते इन नैनों से
लहू के फ़व्वारे
इतनी गर्म आह भरता हूँ
जिसे छूई, मुर्झाया
मेरा दुख अम्बर में छाया

रो कर करी रात बना दी
हँस कर दिन उजियाला
जो पी लेता मेरे आँसू
बन जाता मतवाला
मेरी आशा और निराशा
बनी धूप और छाया
मेरा दुख अम्बर में छाया

चाँद और सुरज अम्बर के
बादल रँगोँ वाले
अन-गिन्ती जो देख रहे हो
जुग्नू और सितारे
आँसू का बुन ताना बाना
मैं ने जी बहलाया
मेरा दुख अम्बर में छाया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image