meraa dil to.Dane vaale mere dil kii du_aa lenaa
- Movie: Mela
- Singer(s): Mukesh, Shamshad Begum
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मु : मेरा दिल तोड़ने वाले मेरे दिल की दुआ लेना
मिटाकर मेरी दुनिया को नई दुनिया बसा लेना
श : मोहब्बत की क़सम तुमको लगी दिल की बुझा लेना
हमारी याद जब आए तो दो आँसू बहा लेना
मु : नहीं आता वफ़ाओं से हमें दामन बचा लेना
तुम्हीं पर जान दे देंगे किसी दिन आज़मा लेना
मेरा दिल तोड़ने वाले ...
श : मोहब्बत नाम है ग़म का ख़ुशी से ग़म उठा लेना
अगर दिल को न चैन आए तो कुछ रो-रो के गा लेना
मु : मिटाकर मेरी दुनिया ...
श : हमारी याद जब आए ...
