meraa dil ta.Dapaa kar kahaa.N chalaa
- Movie: Shabnam
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Kamini Kaushal
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेरा दिल तड़पा कर कहाँ चला इतना तो बता के जा
इसे खेल कहूँ या प्यार कहूँ मुझे ये समझा के जा
मेरा दिल तड़पा कर ...
होंठों पर ना आँखों में हाँ कुछ रूठे कुछ माने हुए
इकरार है यह इनकार है यह इतना तो बता के जा
मेरा दिल तड़पा कर ...
जी भर के सताया तूने हमें अब चोरी चोरी जाने लगेए
ओ दूर देश के सौदागर कर्ज़ा तो चुका के जा
मेरा दिल तड़पा कर ...
