meraa dil phir TuuTaa kyuu.N TuuTaa kaise TuuTaa
- Movie: Zebo (Pakistani-Film)
- Singer(s): Mehdi Hasan
- Music Director: Khurshid Anwar
- Lyricist: Qateel Shifai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेरा दिल फिर टूटा क्यूँ टूटा कैसे टूटा
किसी नादान की ठोकर से खिलौना जैसे टूटा
मेरा दिल फिर टूटा
बिखर गया दिल टूट के मेरा कौन इसे अब जोड़े
दुख की रातें लम्बी हैं और ख़ुशियों के दिन थोड़े
दिल का साज़ बड़ा नाज़ुक था अपनी लय से टूटा
किसी नादान की ठोकर से खिलौना जैसे टूटा
मेरा दिल फिर टूटा
साहिल से फिर जा टकराई डूब चली फिर नाव
नये दुखों से आन मिले हैं आज पुराने घाव
जैसे दिल पहले टूटा था आज भी वैसे टूटा
किसी नादान की ठोकर से खिलौना जैसे टूटा
मेरा दिल फिर टूटा
कभी जो देखा करते थे मेरी ख़ुशियों के सपने
किधर गये वो साथी मेरे कहाँ गये वो अपने
एक-एक कर के छोड़ गये सब ये दिल ऐसे टूटा
किसी नादान की ठोकर से खिलौना जैसे टूटा
मेरा दिल ऐसे टूटा
Comments/Credits:
% Credits: Irfan % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/