Browse songs by

meraa chhoTaa saa gharabaar mere a.nganaa me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


#हुम्मिन्ग#

मेरा छोटा सा घरबार मेरे अंगना में -२

छोटा सा चंदा छोटे छोटे तारे
रात करे सिंगार मेरे अंगना में

मेरा छोटा सा घरबार मेरे अंगना में

(प्यारा सा गुड्डा मेरा अम्बर से आया -२
अम्बर से आया मेरे मन में समाया ) -२
कण - कण में जागा है प्यार मेरे अंगना में -२

मेरा छोटा सा घरबार ...

# हुम्मिन्ग #

(देहरी रंग लूँ अंगना बुहारूँ
तुलसी मैया मैं तोरी नजर उतारूँ) -२
प्यार खड़ा मेरे द्वार मेरे अंगना में -२

मेरा छोटा सा घरबार ...

#हुम्मिन्ग#

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S. Roy
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image