meraa chhoTaa saa gharabaar mere a.nganaa me.n
- Movie: Prem Parbat
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Padma Sachdev
- Actors/Actresses: Rehana, Nana Palsikar, Satish Kaul
- Year/Decade: 1973, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
#हुम्मिन्ग#
मेरा छोटा सा घरबार मेरे अंगना में -२
छोटा सा चंदा छोटे छोटे तारे
रात करे सिंगार मेरे अंगना में
मेरा छोटा सा घरबार मेरे अंगना में
(प्यारा सा गुड्डा मेरा अम्बर से आया -२
अम्बर से आया मेरे मन में समाया ) -२
कण - कण में जागा है प्यार मेरे अंगना में -२
मेरा छोटा सा घरबार ...
# हुम्मिन्ग #
(देहरी रंग लूँ अंगना बुहारूँ
तुलसी मैया मैं तोरी नजर उतारूँ) -२
प्यार खड़ा मेरे द्वार मेरे अंगना में -२
मेरा छोटा सा घरबार ...
#हुम्मिन्ग#
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S. Roy