Browse songs by

meraa bole\-bole meraa man bole

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( मेरा बोले-बोले मेरा मन बोले
मेरा डोले-डोले मेरा तन डोले ) -२

बोले बोले बोले
डोले डोले डोले

श : ( बोले सखीया ये मन बोले
चि : डोले सवरिया तन डोले ) -२
श: हो
रुत ये बदल जाये जब मेरा दिल चाहे
चि : अँखियों में तेरी पिया स्वर्ग नज़र आये
श : बाँहों में आजा जिया तेरे बिन ना जाये

आ जा ले चलूँ तुझे सजनी गगन में
चाँद सितारे सारे होंगे आँगन में
चि : तू और मैं जहाँ कोई नहीं हो
ऐसी जगह वहाँ सिर्फ़ हमीं हों
श : बादलों को ओढ़े हुये तेरा बदन हो
चाँदनी को भी जाना तुझसे जलन हो

सं : दिल का क़रार मेरे दिल का चैना
तेरे वरदानोँ में मुझको रहना
मुझको रहना -२

( मेरा बोले-बोले मेरा मन बोले
मेरा डोले-डोले मेरा तन डोले ) -४

बोले बोले बोले
डोले डोले डोले

चि : इश्क़ मेरा तू ही मेरी मोहब्बत
डोले डोले डोले
कैसे बताऊँ तुझे अपनी चाहत
डोले डोले डोले
इश्क़ मेरा तू ही मेरी मोहब्बत
कैसे बताऊँ तुझे अपनी चाहत
श : हर धड़कन में सिर्फ़ बसी तू
साँसों में महके तेरे जिस्म की ख़ुशबू
चि : करती हूँ यारा मैं तेरी इबादत
तुझसे सनम मेरी रूह को राहत
सं : तू ही नशा है तू ही जुनूँ है
तेरी आग़ोश है मेरा सुक़ूँ है
मेरा सुक़ूँ है -२

( मेरा बोले-बोले मेरा मन बोले
मेरा डोले-डोले मेरा तन डोले ) -२

मन डोले
डोले मन डोले

मन डोले
हाँ मन डोले

Comments/Credits:

			 % Producer: Karma Entertainment, Bhairav Film, Nitin Manmohan, Sohail Maklai
% Director: Mani Shankar
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3381 Royal Stereo, Cost: Rs 50/-
% website: www.rudrakshthefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image