mera ra.ng de basa.ntii cholaa
- Movie: 23rd March 1931 Shaheed
- Singer(s): Chorus, Hans Raj Hans, Udit Narayan
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Bobby Deol, Aishwarya Rai, Amrita Singh
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेर रंग दे बसंती चोला
हो आज रंग दे हो माँ ऐ रंग दे
मेर रंग दे बसंती चोला
आज़ादी को चली ब्याहने दीवानों की टोलियाँ
खून से अपने लिखे देंगे हम इंक़लाब की बोलियाँ
हम वापस लौटेंगे लेकर आज़ादी का डोला
मेर रंग दे ...
ये वो चोला है के जिस पे रंग न चढ़े दूजा
हमने तो बचपन से की थी इस चोले की पूजा
कल तक जो चिंगारी थी वो आज बनी है शोला
मेर रंग दे ...
सपनें में देखा था जिसको आज वही दिन आया है
सूली के उस पार खड़ी है माँ ने हमें बुलाया है
आज मौत के पलड़े में जीवन को हमने तौला
मेर रंग दे ...
