melaa dilo.n kaa aataa hai ik baar
- Movie: Melaa
- Singer(s): Alka Yagnik, Sonu Nigam, Roop Kumar Rathod, Jaspindar Narula, Shankar Mahadevan
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Aamir Khan, Johny Lever, Twinkle Khanna, Faizal Khan
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मेला दिलों का आता है इक बार आके चला जाता है
आते हैं मुसाफ़िर जाते हैं मुसाफ़िर
जाना ही है उनको क्यों आते हैं मुसाफ़िर
मेला दिलों का ...
हँस ले गा ले ये दिन ना मिलेंगे कल
थोड़ी खुशियां हैं थोड़े से ये पल
एक बार फिर चली जाएं जो ये बहारें
लौट कर ना आएंगी गुजरी बहारें
मेला बहारों का आता है इक बार आके चला जाता है
आती हैं बहारें जाती हैं बहारें
जाना ही है उनको क्यों आती हैं बहारें
मेला दिलों का ...
साजन एक तुझ पे भरोसा है
इस भीड़ में एक तू ही मेरा है
मौसम बदले बदले ज़माना
वादा किया जो वादा निभाना है
हाथों की लकीरें गाएं ये तराना
मर कर भी ये रिश्ता है हमको निभाना
मेला दिलों का ...
आई रे जवानी जैसे रुत तूफ़ानी
पगली ये दीवानी मैं क्या करूं
मेला जवानी का आता है इक बार आके चला जाता है
आती है जवानी जाती है जवानी
जाना ही है उसको क्यों आती है जवानी
मेला दिलों का ...
