Browse songs by

meha.ndii hai rachanevaalii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मेहंदी है रचनेवाली हाथों में गहरी लाली

कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं

तेरे मन को जीवन को नई ख़ुशियाँ मिलने वाली हैं

हो हरियाली बन्नो

ले जाने तुझ को गुईयाँ आने वाले हैं सैयाँ

थामेंगे आ के बइयाँ गूँजेगी शहनाई अंगनाई अंगनाई

गायें मइया और मौसी गायें बहना और भाभी

कि मेहंदी खिल जाये रंग लाये हरियाली बन्नी

गायें फूफी और चाची गायें नानी और दादी

सिन्गिन्ग)

कि मेहंदी मन भाये सज जाये हरियाली बन्नी

मेहंदी रूप सँवारे हो मेहंदी रंग निखारे हो

हरियाली बन्नी के आँचल में उतरेंगे तारे

गाजे बाजे बाराती घोड़ा गाड़ी और हाथी को

लायेंगे साजन तेरे आँगन हरियाली बन्नी

तेरी मेहंदी वो देखेंगे तो अपना दिल रख देंगे वो

पैरों में तेरे चुपके से हरियाली बन्नी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image