meha.ndii hai rachanevaalii
- Movie: Zubeidaa
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Rekha, Karisma Kapoor, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मेहंदी है रचनेवाली हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन को नई ख़ुशियाँ मिलने वाली हैं
हो हरियाली बन्नो
ले जाने तुझ को गुईयाँ आने वाले हैं सैयाँ
थामेंगे आ के बइयाँ गूँजेगी शहनाई अंगनाई अंगनाई
गायें मइया और मौसी गायें बहना और भाभी
कि मेहंदी खिल जाये रंग लाये हरियाली बन्नी
गायें फूफी और चाची गायें नानी और दादी
सिन्गिन्ग)
कि मेहंदी मन भाये सज जाये हरियाली बन्नी
मेहंदी रूप सँवारे हो मेहंदी रंग निखारे हो
हरियाली बन्नी के आँचल में उतरेंगे तारे
गाजे बाजे बाराती घोड़ा गाड़ी और हाथी को
लायेंगे साजन तेरे आँगन हरियाली बन्नी
तेरी मेहंदी वो देखेंगे तो अपना दिल रख देंगे वो
पैरों में तेरे चुपके से हरियाली बन्नी