mayyaa yashodaa ye teraa kanhayyaa
- Movie: Hum Saath Saath Hain/ We Stand United
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik, Anuradha Paudwal
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Raj Kiran
- Actors/Actresses: Tabu, Saif Ali Khan, Karisma Kapoor, Salman Khan, Sonali Bendre, Mohnish Behl
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मैया यशोदा ये तेरा कन्हय्या
पनघट पे मेरी पकड़े है बैंयां
तंग मुझे करता है संग मेरे लड़ता हाय
राम जी की कृपा से मैं बची
राम जी की कृपा से
गोकुल की गलियों में जमुना किनारे
वो मोहे कंकरिया छुप छुप के मारे
नटखट अदाएं सूरत है भोली
होली में मेरी भिगोए है चोली
बइयां न छोड़े कलइयां मरोड़े
पइयां पड़ूं फिर भी पीछा न छोड़े
मीठी मीठी बातों में मुझ को फंसाए
हाय राम जी की कृपा ...
जब जब बजाए मोहन मुरलिया
छन छन छनकती है मेरी पायलिया
नैनों से जब वो करे छेड़खानी
दिल थामे रह जाए प्रेम दीवानी
सुध बुध गंवाई नींदें उड़ाईं
जो करने बैठी थी वो कर न पाई
बड़ी मुश्किल से दिल को स.म्भाला हाय
हाय राम जी की कृपा ...
गोकुल का कान्हा अरे दिल में समाया
मैं भाग्यशाली इन्हें मैने पाया
माना के सबके हैं ये कन्हैया
कहलाएंगे पर तुम्हारे ही भैया
प्यारा पिया है तुमने दिया है
ममता के आँचल में हमको लिया है
चरणों में तेरे ओ माँ हमको रहना है
राम जी की कृपा से
हाँ जी हाँ
राम जी की कृपा से
