Browse songs by

mayyaa yashodaa ye teraa kanhayyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैया यशोदा ये तेरा कन्हय्या
पनघट पे मेरी पकड़े है बैंयां
तंग मुझे करता है संग मेरे लड़ता हाय
राम जी की कृपा से मैं बची
राम जी की कृपा से

गोकुल की गलियों में जमुना किनारे
वो मोहे कंकरिया छुप छुप के मारे
नटखट अदाएं सूरत है भोली
होली में मेरी भिगोए है चोली
बइयां न छोड़े कलइयां मरोड़े
पइयां पड़ूं फिर भी पीछा न छोड़े
मीठी मीठी बातों में मुझ को फंसाए
हाय राम जी की कृपा ...

जब जब बजाए मोहन मुरलिया
छन छन छनकती है मेरी पायलिया
नैनों से जब वो करे छेड़खानी
दिल थामे रह जाए प्रेम दीवानी
सुध बुध गंवाई नींदें उड़ाईं
जो करने बैठी थी वो कर न पाई
बड़ी मुश्किल से दिल को स.म्भाला हाय
हाय राम जी की कृपा ...

गोकुल का कान्हा अरे दिल में समाया
मैं भाग्यशाली इन्हें मैने पाया
माना के सबके हैं ये कन्हैया
कहलाएंगे पर तुम्हारे ही भैया
प्यारा पिया है तुमने दिया है
ममता के आँचल में हमको लिया है
चरणों में तेरे ओ माँ हमको रहना है
राम जी की कृपा से
हाँ जी हाँ
राम जी की कृपा से

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image