Browse songs by

may se miinaa se naa saaqii se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मय से मीना से ना साक़ी से ना पैमाने से
दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से

गुल से गुंचों से ना बुलबुल के गुनगुनाने से
दिल बहलता है ...

ख्वाब में जन्नत का नक्शा आ गया सामने
हूरों से भी दिल ना बहला हम लगे तुझे ढूंढने
जन्नत की बहारों से न परियों के मुस्कराने से
दिल बहलता है ...

एक दिन मैं गई थी जौहरी बाज़ार में
तेरी आँखें याद आईं हीरों के भी हार में
मोती से हीरों से न जेवर से ना किसी खज़ाने से
दिल बहलता है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image