maut maa.Nguu.N to rahe aarazuu\-e\-Kaab muhe - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Aatish Haidar Ali
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मौत माँगूँ तो रहे आरज़ू-ए-ख़ाब मुहे
डूबने जाऊँ तो दरिया मिले पायाब मुझे
ऐ फ़लक़ रहने दे उरियाँ ही पस-अज-मर्ग भी तो
सौँपता क्या है क़फ़न-ओ-क़ब्र का असबाब मुझे
जोश से अह्क़ों के फिर जायेगा सर पर पानी
खींच ले जायेगा दरिया में ये सैलाब मुझे
फ़ुर्क़त-ए-यार में करती है क़यामत बरपा
रोज़-ए-महशर से नहीं कम शब-ए-महताब मुझे
