Browse songs by

mausam hai ThaNDaa ThaNDaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : मौसम है ठण्डा ठण्डा, आ खेलें गिल्ली डण्डा
को: तो बडा मज़ा आयेगा, बडा ही मज़ा आयेगा
ल : मैय्या ?? चोरी चोरी, मैं आई दौड़ी दौड़ी
जो पता चल जायेगा
को: तो बड़ा मज़ा ...

ल : मिलजुल के खेलें सारे, कोई जेएत जाये कोई हारे
मार जो डण्डे की लागे, कर कर कर ???
सामने जो आयेगा, वो चित जायेगा -२

को: तो बड़ा मज़ा ...
ल : मौसम है ठण्डा ठण्डा ...

ल : ये खेल है बड़ा सुहाना
को: बडा सुहाना, बड़ा सुहाना
ल : ये खेल है बड़ा सुहाना
सब खेलों का है नाना
को: बड़ा सुहाना, बड़ा सुहाना
सब खेलों से अच्छा
आ आ~~~
इससे खेले है बच्चा बच्चा
आ आ~~~
ल : बाज़ी जो लगायेगा, मौज वो उड़ायेगा -२
को: तो बड़ा मज़ा ...

ल : मौसम है ठण्डा ठण्डा ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Date: June 22, 1998
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image