matavaale ham matavaale tum chalate rahe.n
- Movie: Jhumroo
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Kishore Kumar
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Madhubala, Chanchal, Lalita Pawar, Anoop Kumar
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मतवाले हम मतवाले तुम चलते रहें यूँ ही क़दम
दिलवाले हम दिलवाले तुम बढ़ते रहें यूँ ही क़दम
मतवाले हम ...
औरों के काम आ जा हिल-मिल के झेलता जा मुश्किल जो राहों में है
मतवाला जाम है मस्ती से काम है मस्ती निग़ाहों में है
दिल जब डोले मचल-मचल के फिर क्या चलना स.म्भल-स.म्भल के
दिल है जवाँ काहे का ग़म
मतवाले हम ...
सारे रंगीं नज़ारे अपने दम से हैं प्यारे हमको नज़ारों से क्या
हर दिल के प्यार हम सबकी बहार हम हम को बहारों से क्या
सबसे नैना मिला-मिला के दिल की कलियाँ खिला-खिला के
चलते चलें लहरा के हम
मतवाले हम ...
कैसा जीना अकेले ग़ैरों का दर्द ले लें अपना तो काम यही
अपना तो sinयही अपना तो दिन यही अपनी तो शाम यही
गिरते जन को उठा-उठा के हर रोते को हँसा-हँसा के
गाए जा तू जब-तक है दम
मतवाले हम ...
Comments/Credits:
% Comments: First film of Kishor Kumar as Music Director
