Browse songs by

matavaalaa jiyaa Dole piyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : मतवाला जिया डोले पिया झूमे घटा छाए रे बादल
र : करना है तो कर प्यार न डर बीती उमर आएगी ना कल
अरे पागल -२
को : मतवाला जिया ...
करना है तो कर ...

ल : अरमान भरा दिल है बलम तेरे हवाले
तू अपना बना ले अरे तू अपना बना ले
र : सावन है जवानी पे लगी दिल की बुला ले
हँस ले ज़रा गा ले अरे हँस ले ज़रा गा ले
ल : नाचे मेरा मन आज सजन छन छननन बोले रे पायल
को : मतवाला जिया ...
करना है तो कर ...

र : हो दिल तेरा दीवाना मेरी आँखें भी दीवानी
कुछ दे दे निशानी अरे कुछ दे दे निशानी
ल : दुनिया के मज़े लूट ले जीवन है कहानी
दो दिन है जवानी अरे दो दिन है जवानी
र : दुनिया है बड़ी जादू भरी मेरी गली साथ मेरे चल
को : करना है तो कर ...
मतवाला जिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image