matavaalaa jiyaa Dole piyaa
- Movie: Mother India
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Raj Kumar, Nargis, Rajendra Kumar, Sunil Dutt, Kumkum, Kanhaiyalal
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : मतवाला जिया डोले पिया झूमे घटा छाए रे बादल
र : करना है तो कर प्यार न डर बीती उमर आएगी ना कल
अरे पागल -२
को : मतवाला जिया ...
करना है तो कर ...
ल : अरमान भरा दिल है बलम तेरे हवाले
तू अपना बना ले अरे तू अपना बना ले
र : सावन है जवानी पे लगी दिल की बुला ले
हँस ले ज़रा गा ले अरे हँस ले ज़रा गा ले
ल : नाचे मेरा मन आज सजन छन छननन बोले रे पायल
को : मतवाला जिया ...
करना है तो कर ...
र : हो दिल तेरा दीवाना मेरी आँखें भी दीवानी
कुछ दे दे निशानी अरे कुछ दे दे निशानी
ल : दुनिया के मज़े लूट ले जीवन है कहानी
दो दिन है जवानी अरे दो दिन है जवानी
र : दुनिया है बड़ी जादू भरी मेरी गली साथ मेरे चल
को : करना है तो कर ...
मतवाला जिया ...