Browse songs by

mat puuchhi_e dil hai kahaa.N ... ham matavaale naujavaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : मत पूछिए दिल है कहाँ दिल की मंज़िल है कहाँ
सारी दुनिया का ग़म चले भूल के हम मतवाले नौजवाँ -२
र : मत पूछिए दिल है ...

र : उजले उजले मुखड़े तस्वीर लिए
मु : नज़रें लिए तीर कमान ज़ुल्फ़-ए-ज़ंजीर लिए
र : फिरते हैं यहाँ से वहाँ दिलवाले जाएं कहाँ
दो : सारी दुनिया का ग़म ...

र : चलते चलते क्यों यूँ ही गुज़र जाएं
मु : दिल दे के खरीदेंगे जीने की तमन्नाएं
सुन्दर सपनों की दुकान लगता है सारा जहाँ
दो : सारी दुनिया का ग़म ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image