Browse songs by

mat bhuul are insaan terii nekii\-badii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मत भूल अरे इन्सान
तेरी नेकी-बदी नहीं उससे छुपी
सब देख रहा भगवान
मत भूल अरे ...

है जिसने बनाया मिटाए वही
फूल-काँटों को संग-संग खिलाए वही
खेल जीवन-मरन का रचाए वही
डाले माटी के पुतले में जान
मत भूल अरे ...

जो विधाता ने लिखी उसे मान ले
प्राण देवे वही और वही प्राण ले
( तेरे बस में है क्या ) -२ ये ज़रा जान ले
तू है निर्बल तो वो है बलवान
मत भूल अरे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image