mastaanaa piye jaa yuu.N hii - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Akhtar Shirani
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मस्ताना पिये जा यूँ ही मस्ताना पिये जा
पैमाना तो क्या चीज़ है मयखाना पिये जा
कर ग़र्क़-ए-मय-ओ-जाम ग़म-ए-गर्दिश-ओ-अय्याम
ऐ दिल-ए-नाकाम मयखाना पिये जा
मयनोशी के आदाब से आगाह नहीं तू
जिस तरह कहे साक़ी-ए-मयखाना पिये जा
इस मक़्र की बस्ती में है मस्ती ही से हस्ती
दीवाना बन और बातिल-ए-दीवाना पिये जा
मयखाने के हंगामे हैं कुछ देर के मेहमाँ
है सुबह क़रीब 'अख़्तर' दीवाना पिये जा
