Browse songs by

mastaanaa alabelaa sirf ek tuu hai laakho.n me.n akelaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मस्ताना अलबेला सिर्फ़ एक तू है लाखों में अकेला
हमको ऐसा लगा जब हमें तू मिला
सुरमई रात में चाँद जैसे खिला
तेरे चारों तरफ़ है लगा सितारों का ये मेला

भोला है सादा है तू कोई शहज़ादा है
हम तुझको चाहेंगे अपना तो ये वादा है
ग़म हो चाहें खुशी कह रही ज़िंदगी
तुझपे क़ुरबान है अपनी जां
दीवाने मुस्कुरा दे

आँखों में सपने हैं अन्जानी ये रातें हैं
तुमसे वो कहनी हैं इस दिल में जो बातें हैं
तू शरारत करे हमसे झगड़ा करे
फिर भी हम तो तुझे अपना मानें
ये राज़ तू ना जाने

लम्बी उमर की हम तुझको दुआएं दें
चूमें तेरा माथा तेरी बलाएं लें
ममता के आँचल में तुझको सुलाएंगे
तुझसे तो है कोई नाता
लगे तू हमें प्यारा तू सबसे है न्यारा
हमारा तू सहारा
मस्ताना अलबेला ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image