mast bahaaro.n kaa mai.n aashiq
- Movie: Farz
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Jeetendra, Babita
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ऊ ऊ
मस्त बहारों का मैं आशिक़ मैं जो चाहें यार करूँ
चाहें गुलों के साए से खेलूँ चाहें कली से प्यार करूँ
सारा जहाँ है मेरे लिए मेरे लिए
ऊ ऊ मस्त बहारों का ...
मैं हूँ वो दीवाना जिसके सब दीवाने हाँ
किसको है ज़रूरत तेरी ऐ ज़माने हाँ
मेरा अपना रास्ता दुनिया से क्या वास्ता
मेरे दिल में तमन्नाओं की
दुनिया जवां है मेरे लिए
ऊ ऊ मस्त बहारों का ...
मेरी आँखों से ज़रा आँखें तो मिला दे हाँ
मेरी राहें रोक ले नज़रें तो बिछा दे हाँ
तेरे सर की है कसम मैं जो चला गया सनम
तो ये रुत भी चली जाएगी
ये तो यहाँ है मेरे लिए
ऊ ऊ मस्त बहारों का ...
सबको ये बता दो कह दो हर नज़र से हाँ
कोई भी मेरे सिवा गुज़रे ना इधर से हाँ
बतला दो जहां को समझा दो ख़िज़ां को
आए जाए यहाँ ना कोई
ये गुलिस्तां है मेरे लिए
ऊ ऊ मस्त बहारों का ...