Browse songs by

mast aa.Nkho.n me.n sharaarat kabhii aisii to na thii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मस्त आँखों में
मस्त आँखों में शरारत
कभी ऐसी तो न थी -२
यूँही शरमाने की आदत
कभी ऐसी तो न थी -२

हो
कोई बिजली है कि नस-नस में जो लहराती है
मुझे क्या जाने कहाँ ले के उड़ी जाती है -२
शोख़ अंगड़ाई क़यामत
कभी ऐसी तो न थी -३

दिल धड़कता है तो चेहरे पे निखार आता है
वो तो वो है उसे अपने पे प्यार आता है -२
जैसी अब है मेरी हालत
कभी ऐसी तो न थी -३

हो
बहकी-बहकी हुई नज़रों का सलाम आता है
दिल-ए-बेताब ठहर उनका पयाम आता है -२
है जो अब मुझपे इनायत
कभी ऐसी तो न थी -३

मस्त आँखों में
मस्त आँखों में शरारत
कभी ऐसी तो न थी

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image