Browse songs by

mar mar kar jiinaa chho.D diyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मर मर कर जीना छोड़ दिया
लो हमने पीना छोड़ दिया

ख़ाबों के ख़याली धागों से
ज़ख़्मों को सीना छोड़ दिया

ढलते ही शाम सुलू होना
हमने वो करीना छोड़ दिया

तूफ़ान हमें वो रास आया
के हमने सफ़ीना छोड़ दिया

मय क्या छोड़ी के लगता है
जीते जी जीना छोड़ दिया

'शहज़ाद' ने ख़ाबों में जीना
ऐ शोख़ हसीना छोड़ दिया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image