mar mar kar jiinaa chho.D diyaa
- Movie: Dillagee (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Rafique Husain
- Lyricist: Farhat Shahzad
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मर मर कर जीना छोड़ दिया
लो हमने पीना छोड़ दिया
ख़ाबों के ख़याली धागों से
ज़ख़्मों को सीना छोड़ दिया
ढलते ही शाम सुलू होना
हमने वो करीना छोड़ दिया
तूफ़ान हमें वो रास आया
के हमने सफ़ीना छोड़ दिया
मय क्या छोड़ी के लगता है
जीते जी जीना छोड़ दिया
'शहज़ाद' ने ख़ाबों में जीना
ऐ शोख़ हसीना छोड़ दिया
