ma.nzil na ho ... to hai bas naam kii zi.ndagii
- Movie: Sangharsh
- Singer(s): Chorus, Jaspindar Narula, Remo Fernandes
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Preity Zinta, Ashutosh Rana
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मंज़िल न हो कोई हासिल न हो तो है बस नाम की ज़िंदगी
कोई अपना न हो कोई सपना ना हो तो है किस काम की ज़िंदगी
मंज़िल न हो ...
शमा जो जले आए रोशनी नग़मा जो बजे गाए रागनी
बेबसी बांट लो ग़म खुशी बांट लो हर हँसी बांट लो
वरना जीने का मतलब है क्या
मंज़िल न हो ...
होना जो भी है होगा कल यहां रोके से रुके ऐसा पल कहां
साँस ली मर गए क्या खता कर गए मौत से डर गए
जो किया वो किया बेवजह
मंज़िल न हो ...
मंज़िल न हो कोई हासिल न हो तो है बस नाम की ज़िंदगी
कोई अपना न हो कोई सपना ना हो तो है किस काम की ज़िंदगी
मंज़िल न हो ...
शमा जो जले आए रोशनी नग़मा जो बजे गाए रागनी
बेबसी बांट लो ग़म खुशी बांट लो हर हँसी बांट लो
वरना जीने का मतलब है क्या
मंज़िल न हो ...
कहना वक़्त का कोई माने ना किसके दिल में क्या कोई जाने ना
यार का नाम लो प्यार का जाम लो चैन से काम लो
आज का है यही फ़लसफ़ा
मंज़िल न हो ...
