Browse songs by

man sau.np diyaa an_jaane me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मन सौंप दिया अन्जाने में -३
अन्जाने में, अन्जाने में -२

नैनों ने दरस रस किया पान
कर दिया पलक में हृदय दान -२
एक झलक में बांधे नैनों से प्राण -२
कितना सुख है बँध जाने में -२
मन सौंप दिया ...

आँखों को क्या हो गया आज
है पथ में अटकी बिना काज -२
पग पग पर इनको बरजे लाज -२
ये आती नहीं बहलाने में -२
मन सौंप दिया ...

Comments/Credits:

			 % Date: July 13, 1998
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image