man saat samu.ndar Dol gayaa ... sajaNaa ve sajaNaa
- Movie: Chameli
- Singer(s): Sunidhi Chauhan
- Music Director: Sandesh Shandilya
- Lyricist: Irshad Kamil
- Actors/Actresses: Kareena Kapoor, Rahul Bose, Rinke Khanna
- Year/Decade: 2004, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
मन सात समुंदर डोल गया
जो तू आँखों से बोल गया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजणा वे सजणा
तुझे भर लूं अपनी आँखों में
इन आँखों को मैं खोलूं ना
खो लूं अपनी बातों में
फिर इस दुनिया से बोलूं ना
मैं देखूं मैं बात करूं
तेरे साथ जियूं तेरे साथ मरूं
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजना वे सजणा
तू और किसीका न होना
मैं जीते जी मर जाऊँगी
तेरी ख़ातिर दुनिया से
अब तनहा ही लड़ जाऊँगी
मैंने तुझको कहा पिया
ये तन मन तेरे नाम किया
ले तेरी हो गई यार सजणा वे सजणा
हो सजणा मेरे यार सजना वे सजणा
Comments/Credits:
% Contributor: Satish Kalra % Transliterator: Satish Kalra % Date: 16 Jan 2004 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
